
धार। गंधवानी थाने के अंतर्गत ग्राम अवलदामान मोनकटियापुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पति और पत्नी की संदिग्ध अवस्था में खुद के ही घर में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पत्नी का शव पलंग पर तो पति का शव पलंग के पास ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला है।
इसकी सूचना मिलने के बाद गंधवानी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ और फोरेंसिक साइंस लैब की टीम लीडर पिंकी मेहरडे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची हैं। घटनास्थल पर बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पति-पत्नी की इस अवस्था में मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस और एफएसएल टीम की जांच के बाद ही मौतों के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
आपको बता दें कि पति का शव जो फांसी पर लटका हुआ था, उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत से संबंधित चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला हत्या के बाद आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन फिलहाल पुष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल पाएगा।
पति का शव जो फांसी पर लटका हुआ था, उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। पढ़िए पूरी खबर-