mp03.in संवाददाता भोपाल
थाना कोहेफिजा पुलिस ने गांजे की खेप लेकर भोपाल पहुंची एक महिला तस्कर और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये कीमत का कुल 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह हलालपुरा स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास मैजिक वाहन से उतरे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। गांजे की यह खेप कहां सप्लाई होने वाली थी, इसका पता लगाया जा रहा है।
थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी के अनुसार डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा नये साल मे अभियान चलाकर अबैध मादक प्रदार्थ तस्करों की घर पकड़ कर नसे के कारोबार मे अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। आदेश पालन में थाना कोहेफिजा की एक टीम के अबैध मादक प्रदार्थ तस्करों की पकड़ने हेतु लगाया गया था शनिवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा तस्करी करने वाली एक महिला और एक पुरुष हलालपुरा स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास पहुंचने वाले हैं। उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है, जिसे वह किसी को देने वाले हैं। इस सूचना के बाद टीआई ने एसआई ऋचा चौहान, शहवाज खान, हेड कांस्टेबल जगदीश परमार, आरक्षक विनेश तिवारी, राजेश, प्रदीप पांडे, संतोष कुमार, देवेश यादव और मनोहर को मौके पर भेजा। शाम करीब साढ़े छह बजे कब्रिस्तान के पास संदेही महिला और पुरुष दिखाई पड़े, जिनके पास बैग और दो सूटकेस थे। वह किसी का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम धर्मेंद्र विस्मी (30) निवासी मलपुरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश और महिला ने अपना नाम किरण वर्मा (32) निवासी सीलमपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया। बैग और सूटकेस की तलाशी लेने पर पर 25 किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी के अनुसार डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा नये साल मे अभियान चलाकर अबैध मादक प्रदार्थ तस्करों की घर पकड़ कर नसे के कारोबार मे अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। आदेश पालन में थाना कोहेफिजा की एक टीम के अबैध मादक प्रदार्थ तस्करों की पकड़ने हेतु लगाया गया था शनिवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा तस्करी करने वाली एक महिला और एक पुरुष हलालपुरा स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास पहुंचने वाले हैं। उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है, जिसे वह किसी को देने वाले हैं। इस सूचना के बाद टीआई ने एसआई ऋचा चौहान, शहवाज खान, हेड कांस्टेबल जगदीश परमार, आरक्षक विनेश तिवारी, राजेश, प्रदीप पांडे, संतोष कुमार, देवेश यादव और मनोहर को मौके पर भेजा। शाम करीब साढ़े छह बजे कब्रिस्तान के पास संदेही महिला और पुरुष दिखाई पड़े, जिनके पास बैग और दो सूटकेस थे। वह किसी का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम धर्मेंद्र विस्मी (30) निवासी मलपुरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश और महिला ने अपना नाम किरण वर्मा (32) निवासी सीलमपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया। बैग और सूटकेस की तलाशी लेने पर पर 25 किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त सराहनिय कार्य मे थाना प्रभारी कोहेफिजा निरीक्षक अनिल बाजपेई सहित उप निरीक्षक सहवाज खान, रिचा चौहान, प्र.आर. जगदीष परमार, आरक्षक विनेश तिवारी, प्रदीप पाण्ड, संतोष कुमार , देवेस यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीः-
– धर्मेन्द्र पिता विस्सी राम उम्र 30 साल निवासी नगला मकरोल इटौरा पोस्ट ककुआ थाना मलपुरा जिला आगरा उ.प्र. ।
– किरण वर्मा पती विजय कुमार वर्मा उम्र 32 साल निवासी बी 88 गली न. 07 पहला पुस्ता न्यू उस्मानपुर सीलमपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली।
The post महिला तस्कर और उसके साथी से पांच लाख रूपए का गांजा बरामद first appeared on MP03.in.
mp03.in संवाददाता भोपाल थाना कोहेफिजा पुलिस ने गांजे की खेप लेकर भोपाल पहुंची एक महिला
The post महिला तस्कर और उसके साथी से पांच लाख रूपए का गांजा बरामद first appeared on MP03.in.