
रायपुर. केंद्र सरकार के गोबर से पेंट बनाने की योजना पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को जितनी गोबर चाहिए छत्तीसगढ़ देने को तैयार है. हमारा गोबर खरीदी का सिस्टम बना हुआ है.
अगर केंद्र सरकार 5 रुपए में गोबर खरीदी करती है तो हमारे किसानों को लाभ होगा. केंद्र सरकार हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रही है इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से गोबर की आपूर्ति करने की बात कही है.
केंद्र सरकार के गोबर खरीदने को लेकर अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ लोग हमारी योजनाओं की हंसी उड़ा रहे थे. गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने की बात कह रहे थे. मैं ऐसी कोई बात नहीं करूंगा लेकिन अब उनका गोबर उन्हीं के चेहरे पर पड़ा है.
बता दें कि कल ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोबर से बने पेंट को लॉन्च किया है. केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और गिरिराज सिंह ने 5 रुपए किलो में गोबर खरीदी की पेशकश की है.
अगर केंद्र सरकार 5 रुपए में गोबर खरीदी करती है तो हमारे किसानों को लाभ होगा. केंद्र सरकार हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रही है इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से गोबर की आपूर्ति करने की बात कही है.